Car Washed Away In Nainital: नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों के नदी-नाले भी उफान पर हैं। जनपद के कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई। हालांकि कार सवार दो युवक बाल-बाल बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार किस तरह देखते ही देखते नाले में बह गई। गनीमत रही की उसमें सवार दोनों लोग समय रहते ही खुद कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।
अचानक नाले में आया पानी (Car Washed Away In Nainital)
मिली जानकारी के अनुसार दोनों लोग कार से नाला पार कर रहे थे और उनकी कार मलबे में फंस गई। जिसके बाद पहाड़ों में तेज बारिश के चलते अचानक नाले में भारी पानी आ गया, जिससे यह कार बह गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद नाले से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है।
पुलिस कर रही अपील (Car Washed Away In Nainital)
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नालों और रपटों में पानी आने के दौरान उसको पार न करें। पुलिस के चेतावनी के बाद भी लोग जान जोखिम डालकर नालों और रपटों को पार कर रहे हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं।
भारी बारिश के बाद तेज बहाव में बहा कांवड़ यात्रियों का ट्रक, वीडियो वायरल