Badrinath Assembly By-polls 2024: बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पोखरी विकासखंड में गश्त के दौरान निर्वाचन आयोग की एसएसटी टीम ने बड़ी मात्रा में भाजपा की प्रचार सामग्री ज़ब्त की हैं। बताया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के पास प्रचार सामग्री परिवहन करने की अनुमति रात 8 बजे तक की ही थी, लेकिन प्रचार वाहन रात 10 बजे भी वाहन के छत में प्रचार सामग्री ढोकर पोखरी नगर में घूम रहा था।
Badrinath Assembly By-polls: चुनाव आयोग से ली थी अनुमति-भाजपा
प्रचार वाहन में सवार पोखरी से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता जगदीश भट्ट का कहना है कि उनके द्वारा प्रचार सामग्री परिवहन करने की अनुमति निर्वाचन विभाग से विधिवत ली गई है। हम निर्वाचन आयोग के पूरे नियमों को ध्यान में रखकर प्रचार कर रहें हैं।
Badrinath Assembly By-polls: भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
जगदीश भट्ट ने कहा कि हमारी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी, जिस कारण विलंब हो गया था। कार्यकर्ता प्रचार भी नहीं कर रहे थे, बल्कि वाहन कार्यकर्ताओं को घर-घर छोड़ने जा रहे थे, लेकिन एसएसटी टीम द्वारा बेवजह कांग्रेस के दबाव में वाहन रोका गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जाम में फंसे, बोले- कैंची धाम में बनेगा बाईपास
भाजपा ने राजेंद्र भंडारी को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि बद्रीनाथ विधानसभा से भाजपा ने राजेंद्र भंडारी को चुनावी मैदान में उतारा है। भंडारी पहले कांग्रेस में थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस ने इस सीट से लखपत बुटोला को टिकट दिया है। वहीं, मंगलौर विधानसभा से भाजपा ने करतार सिंह, जबकि कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है। हाल ही में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने दावा किया था कि कांग्रेस बद्रीनाथ और मंगलौर, दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को नसीहत भी दी।
बद्रीनाथ विधानसभा की जनता राजेंद्र भंडारी को देगी जवाब: हल्द्वानी विधायक