Auto Lifter Gang Arrested in Haldwani: बनभूलपुरा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 चोरी की बाइकों को बरामद किया है। बरामद की गई सभी बाइकें हल्द्वानी और उसके आसपास की क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं।
SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और SOG की टीम ने CCTV कैमरे, सर्विलांस और मुखबिर के आधार पर 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 12 बाइकें बरामद की गई हैं।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों के नाम कुबेर सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल, सलीम निवासी उधम सिंह नगर, ओम शर्मा निवासी गाजियाबाद, ध्रुव शर्मा निवासी उधम सिंह नगर लालपुर, रवि सिंह निवासी सुभाष नगर बरेली और संदीप मौर्य निवासी उधम सिंह नगर है।
पुलिस के जांच पड़ताल में सामने आया कि पकड़े गए सभी आरोपी ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य हैं और बाइक की चोरी कर बाहर बेचने का काम करते हैं।
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि गैंग का सरगना संदीप मौर्य है, जिसके ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस गैंग का मुख्य आरोपी संदीप ने एक युवती से शादी की थी, वह युवती लुटेरी दुल्हन निकली।
संदीप की पत्नी लुटेरी दुल्हन वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एक जेल में बंद है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम पर एसएसपी नैनीताल ने ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पितृ पक्ष में कीजिए नारायणी शिला के दर्शन, इसका है विशेष महत्व