Theft In Balaji Temple: रामनगर में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के बाद भी अराजकतत्वों के हौंसले बुलंद हैं।
ताजा मामला रामनगर के कोसी बैराज के पास स्थित गुप्ता टी स्टाल के पास स्थित मंदिर का है, जहां एक चोर ने पहले मंदिर में बालाजी महाराज को दंडवत प्रणाम किया और उसके बाद मंदिर के अंदर रखी राम दरबार की पीतल की मूर्ति, तांबे का लोटा व घंटी पर हाथ साफ कर दिया।
जब अशोक कुमार गुप्ता मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए वहां पहुंचे, तो मंदिर से रामदरबार, लोटा, घंटी गायब था। अशोक कुमार ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो चोर की चोरी सीसीटीवी में कैद थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त युवक को ढूंढा जा रहा है, उन्होंने बताया कि युवक रामनगर के रेलवे पड़ाव क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
अशोक कुमार ने कहा कि नशे के आदि हो चुके युवाओं द्वारा इस तरीके का कार्य किया जा रहा है, नशे की जद में आ चुके युवा नशापान करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस चोर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
बालाजी प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमाया, संतों ने की जांच की मांग