रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के अंतर्गत ग्राम गोबरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जंगल में घास काटने गई एक महिला पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुलदार के हमले से प्रभादेवी हुई घायल (Leopard Attack)
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम कालु सिद्ध नई बस्ती निवासी रमेश चंद्र ने बताया कि उसकी 52 वर्षीय भाभी प्रभादेवी गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ आज सुबह घास काटने गई थी। इसी बीच गुलदार ने उनकी भाभी पर हमला बोल दिया। गुलदार के हमले से प्रभादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
उत्तरकाशी और मसूरी के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग ने पाया काबू
गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
प्रभादेवी के साथ में मौजूद महिलाओं ने जब शोर मचाया तो गुलदार प्रभादेवी को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से भाग गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन और अन्य ग्रामीणों की मदद से घायल प्रभा को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में गुलदार के आतंक को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं घटना के बाद विभाग के अधिकारियों ने मौके पर वन कर्मचारियों की गश्त शुरू करा दी है। ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील की है।