CM Dhami Visited Disaster Affected Area: उत्तराखंड इन दिनों भारी बारिश की चपेट में हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पूरे दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है। उत्तराखंड का कुमाऊं मंडल इन दिनों बाढ़ की चपेट में आ गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज कुमाऊं मंडल के अंतर्गत हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज, खटीमा एवं अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौर किया।
हवाई दौरे के बाद सीएम धामी नैनीताल के हल्द्वानी पहुंचे, जहां गौलापार स्थित गौला नदी से भू-कटाव वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम क्षेत्र का उन्होंने निरीक्षण किया और अधिकारियों को भू-कटाव वाले क्षेत्र को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने एवं इससे प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता त्वरित रूप से पहुंचाए जाने के भी निर्देश दिए।
सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कुमाऊं मंडल के अंतर्गत हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज, खटीमा एवं अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। भारी बारिश से प्रदेश के तराई क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारीगण दिए गए निर्देशों के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सहायता पहुंचा रहे हैं साथ ही प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है। आपदा के बाद जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
सीएम धामी ने टनकपुर (चम्पावत) पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान शारदा घाट एवं सैलानीगोठ में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
साथ ही अधिकारियों को प्रभावित लोगों को नियमित भोजन, पेयजल, विद्युत एवं आवागमन व्यवस्था को सुचारू करने के लिए निर्देशित किया।
Kathua Terrorist Attack: शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर लाए जा रहे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट