Bayedi Drinking Water Pumping Scheme: रानीखेत विधानसभा की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र की चर्चित बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना आजकल विवादों के घेरे में है। 13 करोड़ 5 लाख से बनने वाली इस योजना से लगभग 14 ग्राम सभाओं को लाभ मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ये पेयजल योजना अभी से दम तोड़ती नजर आ रही है।
जल निगम व जल संस्थान पर कमीशन लेने का आरोप
कुछ दिन पहले क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस मामले को जोर-शोर से उठाया गया था। जल निगम व जल संस्थान पर कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पेयजल योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एक साल बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
Bharat Bandh: ‘भारत बंद’ आज, आप पर कितना होगा असर?
मामले को लेकर जल निगम के अधिशासी अभियंता हिमांशु वर्मा ने कहा कि ठेकेदार द्वारा जो टैंक बनाया जा रहा था, उसमें अनियमितताएं पाई गई हैं। अब उस टैंक को तुड़वाया जा रहा है।
शादी बनी आफत, प्रिंसिपल ने कहा- ‘शादीशुदा होने से खराब हो सकता है माहौल’
अधिशासी अभियंता ने कमीशन लेने के आरोप पर क्या कहा?
कमीशन लेने के आरोप पर अधिसासी अभियंता ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। जैसा उच्च अधिकारियों का आदेश आएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात ये है कि संबंधित अधिकारियों या ठेकेदार पर कोई कार्रवाई होती है या सरकारी धन का ऐसे ही दुरुपयोग होता रहेगा।