Literature Festival: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल होने जा रहा है। मल्ला महल में इसका आयोजन होगा। इस बार 17 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस बार लिट् फेस्ट में 30 से अधिक सत्र होंगे और उत्तराखंड के साथ देशभर के प्रख्यात लेखक, इतिहासकार और पर्यावरणविद इसमें शामिल होंगे।
इस फेस्ट में रचनात्मक लेखन, कला एवं संरक्षण, लोक कला और फोटोग्राफी की कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
यह फेस्ट अल्मोड़ा के मल्ला महल और रानी महल में आयोजित होगा। लिट् फेस्ट में होने वाले कार्यक्रमों में कोई भी शामिल हो सकता है।
फेस्ट की अध्यक्ष वसुधा पंत ने मीडिया को जनाकारी दी कि अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल में 3 दिन का अल्मोड़ा साहित्य महोत्सव 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड और देश-विदेश के मिलाकर करीब 80 लोग शिरकत करेंगे, जो अपने-अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन करने का मकसद यही है कि अल्मोड़ा की साहित्यिक, ऐतिहासिक धरोहर को आगे बढ़ाया जाए और विश्व पटल तक पहुंचाया जाए।
इसके अलावा इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और 27 प्रकार की अलग-अलग चर्चाएं भी होंगी। जिनमें पर्यावरण, फॉरेन पॉलिसी आदि के विशेष सेशन रखे गए हैं।
वसुधा पंत ने आगे जानकारी दी कि इस फेस्ट में सिनेमा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।। फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी इस महोत्सव में मौजूद रहेंगे, जो लोगों से अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
लिटरेचर फेस्ट के संयोजक विनायक पंत ने बताया कि इस फेस्ट का मकसद अल्मोड़ा को चर्चित करना, ताकि यहां लोग आर्थिक निवेश करने के लिए प्रेरित हों।
Sharad Purnima 2024: आज की रात होगी अमृत की बारिश, स्नान-दान का है महत्व