Labour Office Almora: श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की खून की जांच किए जाने के आदेश के बाद श्रम कार्यालय में हर दिन सैंकड़ों की संख्या में श्रमिकों की भीड़ उमड़ रही है। श्रमिक सुबह से ही श्रम विभाग के कार्यलय के बाहर अपनी बारी के इंतजार में खड़े हो रहे हैं। लेकिन समय पर श्रमिकों की खून की जांच नहीं हो पा रही हैं, जिससे लोगों को दो-दो, तीन-तीन बार श्रम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
इस दौरान श्रमिकों के साथ आए सामाजिक कार्यकर्ता धना धोनी ने बताया कि विभाग द्वारा जो श्रमिकों की खून की जांच कराई जा रही है, उसके लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं बनाया गया, जिससे लोग सुबह से ही भारी बारिश में खड़े होकर घंटे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनका काम नहीं हो पा रहा है। लोगों को बार-बार आना पड़ रहा है। लोग सुबह 6:00 बजे से अपनी बारी का इंतजार करने के लिए बारिश में भी बाहर लाइन में खड़े हो रहे हैं। इसमें कई लोग ऐसे हैं जो शारारिक रूप से कमजोर भी हैं। ऐसे में कभी कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि श्रमिकों के खून की जांच की उचित व्यवस्था की जाए।
वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि विभाग के आदेश के अनुसार श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिकों की पैथ लैब संस्था के द्वारा खून की जांच कराई जा रही है। जिस कारण श्रमिक जांच कराने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, साथ ही पैथ लैब के अधिकारियों को भी बता दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए कल से श्रमिकों के खून जांच के लिए तीन और नए स्टाल लगाए जाएंगे और जिला पंचायत से भी श्रमिकों के बैठने के लिए एक हाल की मांग की है।
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, केदारनाथ हाईवे पर सुरंग का अलग हिस्सा टूटा