Almora Bus Accident: अल्मोड़ा जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सल्ट विकासखंड के मरचूला में यात्रियों से भरी बस के अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ।
हादसे में घायल 34 लोगों को रामनगर अस्पताल लाया गया, जहां 8 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश भेजा गया, जबकि 11 लोगों को दूसरी जगह रेफर किया गया। रामनगर अस्पताल में 9 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
कमानी टूटने की वजह से हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा गढ़वाल मोटर यूजर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी की 42 सीटर बस की कमानी टूटने की वजह से हुआ। बस में करीब 63 यात्री सवार थे।
ड्राइवर को हो गया था अनहोनी का आभास
बताया जाता है कि घटनास्थल से आधा किलोमीटर पहले ही ड्राइवर को अनहोनी का आभास हो गया था। उसने यात्रियों से कहा था कि किसी को उतरना है तो उतर जाएं, क्योंकि आगे सड़क खराब है।
यात्रियों ने नहीं मानी ड्राइवर की बात
ड्राइवर की बात को यात्रियों ने अनसुना कर दिया। कोई भी यात्री बस से नीचे नहीं उतरा। अगर ड्राइवर की बात को यात्रियों ने गंभीरता से लिया होता और बस से उतर जाते तो कई लोग आज जिंदा होते।
लोगों को संभलने का नहीं मिला मौका
हादसे में बचे यात्रियों ने कहा कि बस के खाई में गिरते ही सवार लोगों को जरा सा भी संभलने का मौका नहीं मिला। वे एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इस दौरान पत्थर से सिर टकराने की वजह से कई लोग बेहोश हो गए। जब तक उन्हें बचाने के लिए लोग मौके पर पहुंचते, उन्होंने दम तोड़ दिया।