Protest Against English Liquor Shop: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम से महज 17 किलोमीटर पहले रानाचट्टी में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने पर स्थानीय महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया तथा उसे तत्काल बंद करने की मांग की। पिछले माह बड़कोट तहसील के तहत रानाचट्टी में अंग्रेजी शराब का ठेका खोला गया था और स्थानीय लोगों द्वारा उस दौरान उसका विरोध भी किया गया था, लेकिन अब महिलाएं भी शराब के ठेके के विरोध में उतर आई हैं।
शराब का ठेका खुलना दुर्भाग्यपूर्ण (Protest Against English Liquor Shop)
रानाचट्टी गांव की मातृशक्तियों ने रानाचट्टी में शराब का ठेका खोलने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सभी ने एकजुट होकर सरकार और प्रशासन से शराब का ठेका बन्द करने का अनुरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यमुनोत्री धाम क्षेत्र में शराब का ठेका खुलना दुर्भाग्यपूर्ण है और धामी सरकार से यमुनोत्री धाम की निर्मलता, पावनता और पवित्रता को बचाने और नशे से मुक्त करने के लिए अपील की है। महिलाओं ने कहा कि यमुनोत्री धाम के निकट मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर रानाचट्टी में ठेका खुला है, वह तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
महिला प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रानाचट्टी में शराब का ठेका खुलना क्षेत्र के युवाओं और आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करेगा, जिसका वह खुलकर विरोध कर रहे हैं।