Uttarkashi Road Accident: उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार रात करीब 9 बजे गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी आ रही बस गंगानानी के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सूचना पर पुलिल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व और अन्य आपदा मोचन दलों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
Uttarkashi Road Accident में तीन महिलाओं की मौत
उत्तराखंड पुलिस के एक्स अकाउंट पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 26 लोग घायल हो गए। घायलों में से 12 लोगों की हालत गंभीर है। मरने वालों में सभी महिलाएं हैं। घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश/दून अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है।
उत्तराखंड में पहली बार लगी आदि चित्र प्रदर्शनी, इन राज्यों के शिल्पकार हुए शामिल
सीएम धामी ने जताया दु:ख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, जिला अस्पताल समेत हायर सेंटर को अलर्ट रहने और आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट करने के लिए भी प्रशासन को निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूं।
बेतालघाट हादसे में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सांसद अजय भट्ट