Uttarkashi Mosque Uproar: उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। इस रैली में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हैं।
संगठन की रैली को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरियर लगाए गए हैं, लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। नारेबाजी करते हुए जनाक्रोश रैली बैरिकेड के पास पहुंची, जहां उनकी पुलिस से नोक-झोक भी हुई है।
जय श्री राम के नारों के साथ गुरूवार को धार्मिक संगठनों ने मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली। धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही रैली के मद्देनजर बाजार बंद कराए गए हैं।
धार्मिक संगठन की ओर से मस्जिद को अवैध बताया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुका है। लेकिन संगठन यह मानने को तैयार नहीं है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है।
पुलिस ने रैली को रोकने के लिए तीन जगह पर बैरियर लगाए हैं। सिंगल तिराहा सहित भटवाड़ी रोड ओर भैरव चौक पर बैरियर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
उत्तराखंड के छात्र अब विदेश में भी कर सकेंगे पढ़ाई, धामी सरकार देगी स्कॉलरशिप