Uttarkashi Rain Update: उत्तरकाशी जिले के पुरोला में गुरुवार देर शाम मूसलाधार बारिश हुई। इससे नगर पंचायत के वार्ड–4 में बने कॉम्प्लेक्स की दुकानों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से अतिवृष्टि से हुए नुकसान के उचित मुआवजे की गुहार लगाई। भारी बारिश के बाद पानी मोरी रोड़ पर पीडब्ल्यूडी की नाली/नारदाने बंद होने से सीधा सड़क से बाहर वार्ड–4 में नगर पंचायत के कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों में घुस गया। इससे दुकानदारों का सामान खराब हो गया।
बारिश के पानी से खराब हुआ दुकानदारों का सामान
दुकानदारों ने समय रहते अपने सामान को सुरक्षित बाहर निकाल तो लिया, लेकिन काफी सामान बारिश के पानी की वजह से खराब हो गया। बारिश से वार्ड–4 में स्थित लोहे के पुल पर जल भराव भी हो गया। जल भराव होने से पैदल आवाजाही करने वालों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
उत्तरकाशी: एसपी ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
पौड़ी में बादल फटने से लोगों के घरों में घुसा पानी
इससे पहले, पौड़ी जिले में बुधवार को बादल फटने से सहायक नदियां उफान पर आ गईं। लोगों के घरों में पानी घुस गया। मलबा पहाड़ों से सड़कों पर आ गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने जिलाधिकारी से की बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से फोन पर बात की और पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये। सीएमओ की तरफ से यह जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें:
पौड़ी-उत्तरकाशी में फटे बादल, घरों में घुसा पानी; सहायक नदियां भी उफान पर