Uttarkashi Mosque Dispute: उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर सोमवार को होने वाली महापंचायत स्थगित कर दी गई है। हालांकि, एक समुदाय के लोग हनुमान चौक पर एकदिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठ गए।
गिरफ्तार तीन युवकों को रिहा किया जाए
धरना दे रहे लोगों की मांग है कि शांति भंग के आरोप में जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें जल्द रिहा किया जाए। इसके साथ ही, जन आक्रोश रैली में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज का आदेश देने और करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
बता दें कि शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार तीनों युवकों की न्यायिक हिरासत अवधि पांच नवंबर तक बढ़ा दी गई है। यह आदेश एसडीएम कोर्ट ने दिया है।
24 अक्टूबर को हुआ बवाल
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को एक मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसे देखते हुए जिले में धारा 163 लागू कर दिया गया था।
जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम सोनू नेगी, जितेंद्र चौहान और सूरज डबराल है। उन्हें एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला की अदालत ने सात दिन की न्यायिक हिरासत पर टिहरी जेल भेजने का आदेश दिया था। यह अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई, जिसके बाद शनिवार को तीनों को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।