Security Audit Of Coaching Institutes In Uttarkashi: दिल्ली के पुराना राजेन्द्र नगर में RAU’S IAS Coaching Centre में 27 जुलाई 2024 को दुखद हादसा हुआ था। इस हादसे से सबक लेते हुए उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी जिले के सभी कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि दिल्ली IAS कोचिंग में घटित हादसा बेहद दुखद है। उक्त घटना से सबक लेते हुए जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है।
कोचिंग संस्थानों का होगा सुरक्षा ऑडिट
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तरकाशी पुलिस व फायर की संयुक्त टीम द्वारा जनपद उत्तरकाशी स्थित सभी कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट किया जाएगा। जिसमें फायर सुरक्षा, प्राकृतिक व अन्य आपदाओं की सुरक्षा के दृष्टि से कोचिंग संस्थानों का ऑडिट कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस ने कोचिंग सेंटरों का किया निरीक्षण (Security Audit Of Coaching Institutes In Uttarkashi)
इसी क्रम में एसएचओ कोतवाली अमरजीत सिंह, निरीक्षक एलआईयू दीपक रावत एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस, फायर व एलआईयू की टीम द्वारा आज जनपद मुख्यालय में स्थित उड़ान, दक्ष, एजूगेनर आदि कोचिंग सेन्टरों का सुरक्षा ऑडिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। टीम द्वारा संस्थानों पर बिजली व फायर सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट करते हुए अग्निश्मन उपकरणों को चेक किया गया। संस्थान के एन्ट्री व एक्जिट गेट सहित सम्पूर्ण परिसर व भवन का दैवीय व अन्य आपदाओं की दृष्टि से बारीकी से निरीक्षण किया गया।
Mori Blind Murder Case: पुलिस ने दो नेपाली मूल के आरोपियों को किया गिरफ्तार