Mori Blind Murder Case: उत्तरकाशी जिले की मोरी निवासी प्यारी देवी ने थाना मोरी में एक लिखित तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति गिरवीर सिंह 24 जुलाई 2024 को अपने खेतों की देखभाल के लिए पोल्हाडी नामक तोक गए हुए थे, उसी दौरान सुधीर चड्ढा एंड कंपनी के कर्मचारियों की ओर से उनके पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई व मृत शरीर को केदार गंगा नदी में फेंक दिया गया। मृतक गिरवीर सिंह का शव उनके द्वारा 25 जुलाई को केदार गंगा नामक गदेरे से बरामद किया गया। तहरीर के अधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में थाना मोरी पर सुधीर चड्ढा कंपनी के अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग टीमें की थी गठित (Mori Blind Murder Case)
इस मामले में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश देते हुए हत्या के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की। थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत एवं थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में गहन जांच करते हुए फोन कॉल, लोकेशन आदि टेक्निकल सपोर्ट से साक्ष्य एकत्र कर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया गया।
केदारगंगा में फेंका शव (Mori Blind Murder Case)
हत्या की घटना को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के दो आरोपियों वीर बहादुर व प्रेम बहादुर को पुलिस ने कल 30 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक गिरवीर 24 जुलाई को खरसाड़ी के पोल्हाड़ी तोक स्थित उनके डेरे में गलत नीयत से जबरन घुस गया था, जिससे उनके बीच मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान गिरवीर डेरे से भाग गया, करीब 200 मीटर भागने के बाद वीर बहादुर व प्रेम बहादुर पीछा करते हुए खरसाड़ी पुल के पास उक्त व्यक्ति को पकड़कर व्यक्ति के सिर पर चीड़ की फाड़ी हुई लकड़ी से वार किया, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। दोनों हत्यारोपियों को लगा कि यदि वह जिन्दा बच गया तो गांव वालों को बता देगा, इसलिए उनके द्वारा बेहोश व्यक्ति को पुल से नीचे केदारगंगा में फेंक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को दिया 5000 का इनाम (Mori Blind Murder Case)
सबूत मिटाने के लिए उनके द्वारा बेहोश व्यक्ति के शरीर से कपड़े उतारकर, मोबाइल और जिस लकड़ी से मारा था, उसे भी केदारगंगा में फेंक दिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा मृतक गिरवीर सिंह के कपड़े बरामद किए हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है। आज अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। घटना का खुलासा व हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम को 5000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
कांगड़ा घाट पर गंगा में बहने लगे 15 कांवड़िए, SDRF ने किया रेस्क्यू