Woman And Girl Drowned: उत्तरकाशी के नाकुरी क्षेत्र में शिव मंदिर के निकट गंगाजल भरने के दौरान एक महिला और एक युवती भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गईं। सूचना पर 20 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने दोनों की तलाश में बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
नाकुरी से लेकर चिन्यालीसौड़ तक आज सभी टीम सर्च करेंगी तथा आवश्यकता अनुसार चिन्यालीसौड़ झील में मोटर बोट के माध्यम से भी सर्च कार्य किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुंसी गांव निवासी सोनम (20) पुत्री सोबन सिंह और राजेश्वरी (30) पत्नी जगमोहन सिंह नाकुरी के शिव मंदिर के समीप भागीरथी नदी से गंगाजल भर रहीं थीं। इस दौरान अचानक वह दोनों नदी के तेज बहाव में बह गईं।
उत्तराखंड के इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरतें सावधानियां
सूचना मिलने पर एसडीएम डुंडा नवाजिश खलीक राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खोज-बचाव अभियान के लिए मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना द्वितीय से नदी का पानी रुकवाया।
वहीं, नाकुरी और आसपास के क्षेत्र में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और क्यूआरटी टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया।
रक्षाबंधन पर्व पर ब्रह्मकमल, भोजपत्र और केदारपाती से युक्त राखियां बढ़ाएंगी कलाई की शोभा