श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

पति की मौत के 20 मिनट बाद पत्नी ने भी दी जान, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Naugaon News: उत्तरकाशी में पति की मौत के 20 मिनट बाद पत्नी ने भी सुसाइड कर लिया। एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। इस घटना से पूरा गांव गमगीन है।
Naugaon News Woman Dies By Suicide 20 Minutes After Husband Deat

Naugaon News Woman Dies By Suicide 20 Minutes After Husband Death: उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां नौगांव के भदेसर गांव में बीमारी के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके 20 मिनट पर बुजुर्ग की पत्नी ने भी आग लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरा गांव गमगीन है। बुजुर्ग और उसकी दिव्यांग पत्नी का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।

पति की मौत के 20 मिनट बाद पत्नी ने दी जान

मिली जानकारी के मुताबिक, 85 वर्षीय ततुरा राजपूत दो-तीन दिनों से बीमार चल रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे उनका निधन हो गया। पति की मौत की खबर सुनकर उनकी दिव्यांग पत्नी जमनाबाई राजपूत ने करीब 20 मिनट बाद ही जान दे दी।

पत्नी ने सती होने की जताई थी इच्छा

इससे पहले, जमनाबाई ने सती होने की इच्छा जाहिर की थी, जो अपने पति के साथ मरने की पारंपरिक प्रथा है। गांव वालों को याद आया कि उसने पहले भी इस इरादे का जिक्र किया था, लेकिन उन्हें लगा कि वह मजाक में बोल रही थी। आज की घटनाओं के साथ, उसके शब्द गांव वालों के दिलों में गूंज उठे और उन्हें उसके पिछले बयान याद आ गए।

गजब! मंत्री को बिना बताए विभाग में हो रहा ट्रांसफर और प्रमोशन का खेल

ततुरा राजपूत के चार बेटे थे: खेमचंद्र, बंसीधर, इंद्रकुमार और जुगल किशोर। इसमें से दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है। इंद्रकुमार की कुछ साल पहले कैंसर से, जबकि जुगलकिशोर की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी।

पत्नी की मौत के एक दिन बाद पति ने की आत्महत्या

एक अन्य घटना में, हरदोई के रहने वाले 36 वर्षीय योगेश कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। इससे एक दिन पहले उनकी पत्नी मणिकर्णिका कुमारी (28) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

योगेश एक शिक्षक थे। दोनों की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार, योगेश ने एक नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था- हम साथ जिएंगे और साथ मरेंगे।

सोमवार को सुरसा थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर एक दुर्घटना में मणिकर्णिका की मौत हो गई थी। सुरसा के थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन ने मणिकर्णिका को उस समय स्कूटर से टक्कर मार दी, जब वह टड़ियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी। यहां वह नर्स के तौर पर काम करती थी।

आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर से हुई पहचान

एसएचओ ने बताया कि मणिकर्णिका के आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से उसकी पहचान की गई और योगेश को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद योगेश मौके पर पहुंचा, अपनी पत्नी का सामान उठाया और घर जाकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

ऋषिकेश में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, आरोपी नाबालिग

पत्नी की मौत पर शोक जताने आए पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि योगेश छत से फंदे पर लटका हुआ है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

helicopter service from kashi to ayodhya | ram mandir |
राम दर्शन के लिए काशी से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, किराया तय
ankita bhandari murder | ankita bhandari second death anniversary | uttarakhand assembly building |
अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी, आरोपियों को सख्त सजा न मिलने से परिजन मायूस
bigg boss 16 fame abdu roziks | bigg boss 16 | bigg boss |
Bigg Boss 16 फेम के रोजिक का टूटा रिश्ता, अपनी मंगेतर के साथ की थी सगाई
chamoli dm inspection | landslide in uttarakhand |
डीएम ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, तीर्थयात्रियों को न हो कोई असुविधा
uttarakhand premier league | negligence in local artists in uttarakhand premier league |
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा पर जताई नाराजगी, मांगा जवाब
hindi film stree 2 | stree 2 created history |
‘स्त्री 2’ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, जानें कितने करोड़ कमाए