Tracker Sumit Panwar: उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री घाटी के धराली से श्रीकंठ ट्रैक रुट पर लापता हुए सुमित पंवार आखिरकार सुरक्षित बेस कैंप लौट आए हैं।
2 नवम्बर को स्थानीय निवासियों का एक 5 सदस्यीय दल धराली से झींडा बुग्याल के लिए रवाना हुआ था। इस दल में शामिल सुमित पंवार बेस कैंप चांदु झींडा के आसपास झाड़ियों में फंस गए थे। उनके साथी चार अन्य सदस्य बेस कैंप में सुरक्षित पहुंच गए थे।
सुमित के लापता होने की सूचना मिलते ही आज 4 नवम्बर की सुबह धराली से 6 स्थानीय लोग, 3 वन विभाग के कर्मचारी और 3 पोटर समेत कुल 12 लोगों की एक बचाव टीम खोज में निकली।
इसके अलावा एसडीआरएफ और राजस्व टीम ने भी तीन अन्य पोटर के साथ खाद्य सामग्री लेकर सुमित की खोजबीन में सहयोग किया।
काफी खोजने के बाद भी शाम तक सुमित का कोई पता नहीं चला। इसी दौरान सुमित ने अपने एक मित्र को फोन कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी।
दो दिनों तक सुमित पंवार झाड़ियों में फंसे रहे और काफी दिक्कतों के बाद शाम को बेस कैंप पहुंचने में सफल हुए।
सुमित के सुरक्षित लौटने की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में सभी ने चैन की सांस ली।
Almora: ड्राइवर को हो गया था अनहोनी का आभास, यात्रियों से कही थी यह बात