Landslide In Varunavat Mountain: उत्तराखंड में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। बारिश के बाद कई जगहों पर भूस्खलन की भी घटनाएं हो रही हैं। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में बारिश के साथ-साथ वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हो रहा है। वरुणावत पर्वत से बोल्डर भी गिर रहे हैं। ऐसे में लोग भयभीत हैं कि कहीं ये बोल्डर बस्ती में न आ जाएं।
पर्वत से गिर रहे बोल्डर ऊपर जंगलों में अटक रहे हैं, इसलिए अभी तक बस्तियों में नहीं पहुंचे हैं। मस्जिद मोहल्ला के स्थानीय निवासियों ने बताया कि बच्चे पढ़ रहे थे, तभी बहुत तेज आवाज आई और बच्चे भागकर नीचे आ गए।
वरुणावत पर्वत का एक बड़े हिस्से के टूटने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही एडीएम रजा अब्बास व एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे। केंद्र के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर फोकस लाइट के माध्यम से भूस्खलन की स्थिति देखने में जुटे हैं।
उत्तरकाशी में गुफियारा के पास वर्षा के कारण मलबा वा पत्थर लगातार गिर रहे हैं। फिलहाल अभी किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई है।
उक्त क्षेत्र में निवासरत परिवारों को पूर्व में ही धर्मशाला एवं सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है। अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी, आपदा प्रबंधन अधिकारी कंट्रोल रूम में उपस्थित रहते हुए भूस्खलन की निगरानी कर रहे हैं। लोगों को सचेत किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ हाइवे 5 जगहों पर मलबा आने से अवरुद्ध
चमोली जनपद में रविवार की देर रात्रि से हो रही लगातार बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तड़के सुबह पागलनाला, पातालगंगा, नंद प्रयाग कर्णप्रयाग में काली कमली आश्रम के पास सहित कमेड़ा में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया है।
हालांकि सीमा सड़क संगठन द्वारा लगातार हाईवे खोलने का कार्य किया जा रहा है। हाईवे अवरोध होने के चलते हाईवे के दोनों ओर यात्री वाहनों के साथ आम लोगों के वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं।
फिल्मों से नहीं, टीवी से मिली पहचान; आज कंगना-काजोल से भी ज्यादा हैं फॉलोअर्स