Kargil Vijay Diwas Special: देश आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस दौरान भारत के वीर सैनिकों के अदम्य साहस को याद कर वीरगति को प्राप्त सैनिकों को नमन कर रहा है। उत्तराकाशी के युवा फौजी बनकर मां भारती की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कुछ युवाओं का यह सपना अधूरा रह जाता है। इन्हीं युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए भारतीय सेना के रिटायर्ड कमांडो चन्द्र मोहन पवांर ने जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय में गंगोत्री फिजिकल एकेडमी खोली है।
भारतीय सेनाओं में सेवा दे रहे प्रशिक्षु (Kargil Vijay Diwas Special)
गंगोत्री फिजिकल एकेडमी से अभी तक 80 युवा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। इस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई युवा उत्तराखंण्ड पुलिस, फॉरेस्ट, आईटीबीपी सहित कई जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
एकेडमी संचालक चन्द्र मोहन पवांर का कहना है कि सेना से रिटायर होने के बाद उनका सपना था कि वह किसी न किसी रूप में देश सेवा में लगे रहें। जिसके लिए उन्होने यूथ फाउंडेशन में भी बतौर प्रशिक्षक काम किया। नशे की गिरफ्त में जा रहे युवाओं को रोकने के लिए 2020 में इस संस्थान की स्थापना की गई थी।
अपनी पेंशन से संस्थान चला रहे चन्द्र मोहन पवांर (Kargil Vijay Diwas Special)
आज इस संस्थान में लगभग हर जनपद के युवा प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। दुख की बात यह है कि पूर्व सैनिक चन्द्र मोहन पवांर आज भी अपनी पेंशन से यह संस्थान चला रहे हैं। इस संस्थान को न ही सरकार ने सहयोग किया न ही किस संस्था ने इस ओर ध्यान दिया। इस बात पर संस्थापक चन्द्र मोहन पवांर ने कहा कि एक फौजी का जुनून है कि खाना कम मिले, पर सेवा 100 प्रतिशत देनी है। कारगिल विजय दिवस पर इस पूर्व सैनिक की पहल का श्रेष्ठ उत्तराखंड की पूरी टीम सम्मान करती है।
Kargil Vijay Diwas: CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, किए 5 बड़े एलान