India’s First Parking Tunnel: उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देश की पहली टनल पार्किंग बनने जा रही है। इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) को दी गई है। एनएचआईडीसीएल ने गंगोत्री में पार्किंग के लिए जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। यमुनोत्री में भी दो स्थानों पर सर्वे हो रहा है।
India’s First Parking Tunnel: काफी महत्वपूर्ण है टनल
बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पार्किंग बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने शासन को भेजा था। NHDCIL ने गंगोत्री धाम से 4 किमी पहले टनल पार्किंग के लिए जमीन का चयन किया है। यह टनल पार्किंग काफी महत्वपूर्ण है। यह चारधाम यात्रा में उपयोगी तो होगी ही, बर्फबारी के दौरान सेना भी इसका इस्तेमाल कर सकेगी।
India’s First Parking Tunnel: 400 वाहनों के पार्किंग की होगी व्यवस्था
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बनने वाली टनल पार्किंग में 400 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसमें एक तरफ से वाहन आएंगे तो दूसरी ओर से बाहर जाएंगे। दोनों टनल पार्किंग के बनने से चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक से लोगों को राहत मिलेगी। माना जा रहा है कि इससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा।
Sawan 2024: कलियुग का काशी, जहां स्वयंभू रूप में विराजमान हैं शिव
मास्टर प्लान के तहत होगा पार्किंग टनल का निर्माण
उत्तरकाशी के डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि गंगोत्री और यमुनोत्री में देश की पहली पार्किंग टनल बनने जा रही है। यह सरकार की प्राथमिकता में है। मास्टर प्लान के तहत दोनों पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।