Uttarkashi Mosque Issue: उत्तरकाशी में मस्जिद निर्माण का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू संगठनों ने एक बार फिर से महापंचायत बुलाने का फैसला लिया है।
बजरंग दल के प्रदेश संगठन मंत्री अनुज वालिया ने कहा कि उत्तरकाशी में जिस धार्मिक स्थल के कागजात दिखाए जा रहे हैं, उनमें कोई प्रमाणिकता नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि धार्मिक स्थल अवैध है।
उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। 1 दिसंबर को उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में महापंचायत बुलाई गई है।
लोनिवि गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान अनुज वालिया ने कहा कि लगातार जानकारी मिल रही थी कि धार्मिक स्थल में अवैध गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि यह धार्मिक स्थल अवैध है।
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को गंगाघाटी में तहसील स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा। 1 दिसंबर को एक हिंदू महापंचायत का आयोजन होगा।
देवभूमि विचार मंच के बैनर तले उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें विहिप, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग शामिल होंगे।
IAS मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता पर संघ नाराज, सचिवालय संघ आज करेगा कार्य बहिष्कार