Dudh Gadu Mela: उत्तरकाशी जिले के बाड़ागड्डी क्षेत्र के कुरोली-कंकराड़ी में हरि महाराज सहित खंंडद्वारी माता और नागराज, हुणेश्वर देवता के दूधगाडू मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से लाए गए करीब 160 लीटर दूध से देवता के पश्वों ने स्नान कर क्षेत्र सहित अच्छी फसलों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद दिया।
कौन हैं हरि महाराज?
हरि महाराज के बारे में माना जाता है कि वह भगवान शंकर के पुत्र कार्तिकेय हैं। उत्तरकाशी के कोंच पर्वत पर उनका मन्दिर स्थापित है, जिसका वर्णन स्कंद पुराण में भी किया गया है। इस स्थान पर ग्रामीण सूखा अकाल पड़ने पर बारिश मांगने के लिए पहुंचते हैं। इस मन्दिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।

कार्तिकेय यानी हरि महाराज के दूधगाडू मेले के लिए बाड़ागड्डी क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संंख्या में ग्रामीण कुरोली-कंकराड़ी में हरि महाराज की थात में एकत्रित हुए। वहां पर ग्रामीणों ने देवडोलियों को ढोल-दमांऊ की थाप पर कंधों पर नचाया। इसके साथ ही देवडोलियों के साथ रासो तांदी नृत्य का आयोजन भी किया गया।

देवपश्वनों ने दूध से स्नान करने पर दिया आशीर्वाद
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट देवी-देवताओं हरि महाराज सहित खंडद्वारी और नागराज, हुणेश्वर देवता को दूध, मक्खन सहित श्रीफल आदि भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद सभी देवताओं के देवपश्वा थात पर अवतरित हुए। वहां पर सभी देवपश्वों ने ग्रामीणों की ओर से लाए गए दूध से स्नान करने के बाद क्षेत्र की खुशहाली और फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए आशीर्वाद लिया।

बाड़ागड्डी क्षेत्र में यह मेला प्राचीन समय से मनाया जाता है। इसके साथ ही देवताओं को ऊंचे बुग्यालों से लाए फूल भी भेंट किए जाते हैं।
हर साल मेले का किया जाता है आयोजन
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल हरि महाराज के दूधगाडू मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर बाड़ागड्डी पट्टी के मुस्टिकसौड़, बोंगाड़ी, कुरोली, कंकराड़ी, थलन, मस्ताड़ी, मानपुर, किशनपुर, बोंगा, भेलुडा, कोटी, लदाड़ी और कंसेण समेत कई गांव के ग्रामीण करीब 160 कुंतल दूध जमा करते हैं, जिसके बाद जमा दूध से ग्रामीण विधिविधान से देव डोलियों और हरि महाराज का दुग्धाभिषेक करते हैं।
चमत्कार! दूध गाडू मेले में प्रकट हुए नागराजा, ग्रामीणों को दिया आर्शीवाद