Gangotri MLA Suresh Chauhan: उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा ब्लॉक के सिरी गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने गंगोत्री विधान सभा के विधायक सुरेश चौहान पहुंचे। जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ सीरी एवं उडरी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। दैवीय आपदा से हुई क्षति का आंकलन करने हेतु क्षेत्रीय विधायक सुरेश सिंह चौहान ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर अतिआवश्यक कार्यों को तत्काल रुप से करने का निर्देश दिया।
विधायक ने पेयजल, क्षतिग्रस्त रास्तों को जल्द सही करने का आदेश दिया। वहीं बरसाती पानी से आवासीय भवनों व मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश से आम काश्तकारों को भारी क्षति पहुंची है। सीरी गांव में जिन परिवारों को पशुधन की हानि हुई है, उन्हें तत्काल रुप से 37,000-32,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
गांव में लगाई चौपाल (Gangotri MLA Suresh Chauhan)
वहीं आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भवनों के मालिकों को चेक प्रदान किया गया। क्षतिग्रस्त खेतों के मूल्यांकन हेतु राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर विधायक ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों को ढांढस बंधाते हुए मुश्किल घड़ी में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Bangladesh: हिंसा भड़कने से 93 लोगों की मौत, भारत ने जारी की एडवाइजरी