Gangotri Dham: चारधाम यात्रा अपने शुरुआती दौर में हर साल यात्रियों से भरा हुआ दिखता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार यात्रियों को ट्रैफिक में लम्बे समय तक रुक-रुक कर चलना पड़ रहा है। इससे समय से यात्रा न होने के कारण यात्री काफी नाखुश दिख रहे हैं।
सुनसान दिख रहे मंदिर के प्रांगड़ और घाट
गंगोत्री धाम में जहां सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिलता था, वहीं अब मंदिर के प्रांगड़ और घाट सुनसान दिख रहे हैं। यात्री समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे गंगोत्री धाम सूना दिखाई दे रहा है।
गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष ने प्रशासन पर लगाया आरोप
गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल ने कहा कि प्रशासन के डील डाल रवैये के कारण यात्री समय से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे कुछ यात्री वापस चले गए हैं। कुछ ट्रैफिक जाम में फंसे हैं, जिससे यात्री यमनोत्री और गंगोत्री धाम के दर्शन नहीं कर पा रहे है। यह एक दुःखद बात है। इस पर प्रशासन को जल्द से जल्द कार्य करना चाहिए।
कांग्रेस ने अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा के दौरान हो रही अव्यवस्थाओं पर राज्य सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि सरकार सिर्फ बयानबाजी करती है, धरातल पर कोई तैयारी सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर नहीं की है। यही वजह है कि श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तीन जिलों में तैनात किए जाएंगे एक-एक मजिस्ट्रेट
इससे पहले, 13 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा के सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए उच्च अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें यात्रा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु, सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे, डीजीपी अभिनव कुमार और उनकी उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में चारधाम यात्रा को देखते हुए यहां एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा। गढ़वाल कमिश्नर के स्तर से इनकी तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए है। जिलाधिकारी अपने हिसाब से इन्हें कार्य आवंटित करेंगे।
उत्तर काशी में अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी की होगी तैनाती
सचिव पर्यटन ने कहा कि चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह भी निर्णय लिया गया है कि यात्रा के लिए पंजीकरण बुधवार और गुरुवार को नहीं किया जाएगा। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रत्येक जिले में 100 अतिरिक्त होम गार्ड भी दिये जायेंगे। वहीं, उत्तरकाशी में एक अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी भी तैनात किया जायेगा।