Water Crisis In Tehri: उत्तराखंड में गर्मी का सितम जारी है। कई इलाकों में जल संकट छा गया है। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के कोथली, कुशरानी, भिड़ेत, क्वीई व बवाणी के ग्रामीणों को इन दिनों बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए छोटे वाहनों में कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गांव में पेयजल उपलब्ध हो सके, इसके लिए ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत और पानी का टैंकर लगाने के मकसद से नरेंद्रनगर तहसील पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की समस्या को समझकर तहसीलदार ने जल संस्थान के अवर अभियंता को ग्रामीणों के सामने तहसील में तलब किया।
लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता के दौरान तहसीलदार ने जल संस्थान के अवर अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों के पेयजल संकट को तत्काल दूर किया जाए। जल संस्थान के अवर अभियंता ने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की तुरंत मरम्मत की जाएगी और ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकर की भी व्यवस्था की जाएगी। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि यदि पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
मसूरी में भी छाया जल संकट
मसूरी के पास पर्यटन स्थल कैम्पटी बाजार में पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल निगम के अधिकारियों के द्वारा पेयजल आपूर्ति को जल्द बेहतर करने का आश्वासन देने के बाद भी पेयजल आपूर्ति को सुचारू नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक अगर कैम्पटी बाजार में पेयजल की आपूर्ति नहीं की जाती तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी।
जिलाधिकारी से शिकायत करने की बाद समस्या का नहीं हुआ हल
बता दें कि पिछले कई दिनों से कैम्पटी बाजार में पेयजल की भारी समस्या चल रही है, जिसको लेकर मसूरी जल निगम और चंबा जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई। जिलाधिकारी टिहरी को भी ज्ञापन देकर कैम्पटी बाजार में चल रही पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक समस्याओं को हल नहीं किया गया। इससे लोगों में आक्रोश है।
चारधाम यात्रा मार्गों पर नहीं रहेगी गंदगी, रूस से आई रोड स्वीपिंग मशीन
जल निगम के अधिकारियों को लोगों ने दिया दो दिन का समय
जल निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जो पाइपलाइन मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मसूरी जा रही है, उसी लाइन में से एक पाइप लाइन कैम्पटी बाजार के लिये जोड़ दी जाएगी, जिससे कैम्पटी बाजार में पेयजल की समस्या का निराकरण हो जाएगा, लेकिन काफी समय होने के बाद भी पानी की लाइन नहीं जोड़ी गई है। इसे लेकर कैम्पटी बाजार में लोगों ने बैठक कर जल निगम के अधिकारियों को 2 दिन का समय दिया गया है कि वह कैम्पटी बाजार में पेयजल की आपूर्ति को सुचारू कर दें।
BSF जवान ने रेत में सेंका पापड़, इस हाल में बॉर्डर पर डटे हैं जवान