Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकर मच गया है। हर तरफ बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बूढ़ा केदार के तोली में लैंड स्लाइड यानी भूस्खलन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम में अचानक भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया। समय रहते सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। राजधानी देहरादून में भी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
Heavy Rain in Uttarakhand: तोली गांव में मलबे में दबी मां-बेटी
टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली विधानसभा के बूढ़ा केदार क्षेत्र में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। देर रात सीमांत तोली गांव में मलबा एक मकान में घुस गया, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई। एसडीआरएफ और प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शव को बरामद कर लिया।
भारी बारिश के चलते जिले के भिलंगना विकास खंड के GUPS भीगून और GPS भीगून के ऊपर बादल फटने से GUPS पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। GPS परिसर में भी मलबा भर गया है। BEO भिलंगना ने बताया कि भारी बारिश के चलते ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी लगातार आपदा की स्थिति पर नजर बनाते हुए है अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। भारी बारिश से 4 भैंस और 2 गाय के दबने की भी सूचना है।
गलोगी पावर हाउस के पास हुआ भूस्खलन, मसूरी-देहरादून मार्ग दो घंटे तक रहा अवरुद्ध
गंगोत्री धाम में अचानक बढ़ा भागीरथी नदी का जलस्तर
उत्तरकाशी में गंगोत्री घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गंगोत्री धाम में अचानक भागीरथी का जलस्तर बढ़ गया। हालांकि, समय रहते सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से धाम के स्नान घाट जलमग्न हो गए। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर तैनात हैं, जो कांवड़ियों को जल भरते हुए सचेत कर रहे हैं।
Heavy Rain in Uttarakhand: देहरादून में आज बंद रहेंगे स्कूल
देहरादून में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। भारी बारिश के मद्देनजर देहरादून जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। मौसम विभाग की ओर से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून में 22 सड़कें बंद
देहरादून में भारी बारिश के चलते 22 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर-चमेली सड़क दो जगहों पर बंद है। शांति विहार, घुत्तु गंधकपानी और सौड़ा-द्वारा सड़क भी बंद है। इसके अलावा चकराता क्षेत्र में आठ, कालसी और साहिया क्षेत्र में दस सड़कें बंद हैं। वहीं, देहरादून-मसूरी की सड़क भी ग्लोगी के पास भू-धंसाव के कारण भारी वाहनों के लिए बंद है। सड़कों को खोलने का प्रयास जारी है।