CM Dhami Met Disaster Affected People: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्र घुत्तु-पंज्या-देवलिंग पहुंचे। यहां पहुंचकर वह आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम से मिलकर आपदा पीड़ित भावुक हो गए। सीएम धामी ने क्षेत्र के पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वान दिया।
सीएम धामी ने कहा कि जिला प्रशासन को कहा गया है कि आसपास के क्षेत्रों का आकलन करें। प्रभावितों की हर संभव मदद की जाए।
सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने एवं उनके खान-पान सहित रहने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रभावित क्षेत्रों की आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत कर पुनर्निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
भिलंगना ब्लाक के घुत्तु क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश में किसी अनहोनी की आशंका में रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने समय रहते अपने घर छोड़ दिए, जिससे जनहानि होने से बच गई। मलबे के सैलाब के बीच लोगों को अपनी जान बचाने के लिए रात को अंधेरे में घर छोड़कर भागना पड़ा।
पायलट बाबा को आश्रम में दी गई भू समाधि, मुंबई में हुआ था निधन
जगह-जगह हुए भूस्खलन और उफान पर आए गाड-गदेरों में आए मलबे की चपेट में आने से कई आवासीय मकान तबाह हो गए। जनपद में हुई अतिवृष्टि से लोगों को काफी नुकासन हुआ।