Vegetables Fruits Prices Increased in Uttarakhand: उत्तराखंड में सब्जियों की कीमतें आसमान पर हैं। टमाटर और गोभी 100 रुपये, जबकि अदरक 200 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। कई सब्जियों के दाम 50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा हैं। फलों के दाम भी लोगों के आंसू बहा रहे हैं।
टमाटर मंडी के अंदर 80 से 90 रुपये और बाहर 100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। गोभी 100 रुपये प्रति किलो में बिक रही है।
40 रुपये प्रति किलो में बिक रहा आलू
इसी तरह तुरई 50 रुपये और प्याज 60 रुपये प्रति किलो में बिक रही है। इस समय नवरात्र चल रहा है। लोग सबसे ज्यादा आलू का प्रयोग करते हैं, लेकिन आलू भी 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है। वहीं, लौकी 40 से 45 रुपये प्रति किलो में मिल रही है, जबकि अदरक 50 रुपये प्रति पाव में बिक रहा है।
केला-सेब भी हुआ महंगा
नवरात्र में फलों के रेट भी बढ़ गए हैं। केला 70- 80 रुपये प्रति किलो, जबकि सेब 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।