Tourism Minister Inaugurated Development Projects: केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत का पिछले महीने निधन हो गया। उनके निधन से केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई है। आगामी कुछ महीनों में यहां विधानसभा उपचुनाव होंगे। ऐसे में भाजपा ने यहां तैयारी शुरू कर दी है।
आज प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारघाटी पहुंचकर करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज यानी बुधवार को केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के लिए 24 करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपए की योजनाओं के साथ ही विकास खंडों के लिए कुल 4 करोड़ 34 लाख 67 हजार की विभागीय योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री ने कुल 28 करोड़ 57 लाख 63 हजार की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान 9 योजनाओं का लोकार्पण एवं 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है।
मंत्री महाराज ने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा मार्ग में जो आपदा आई, उसमें प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के साथ त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 15000 यात्रियों व स्थानीय लोगों का कुशल रेस्क्यू किया।
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि धामी सरकार केदारनाथ आपदा में प्रभावित हुए लोगों को मदद उपलब्ध करा रही है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है।
केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर, ऊखीमठ बदरीनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर, जोशीमठ, यमुनोत्री का खरसाली तथा गंगोत्री का शीतकालीन स्थल मुखवा में श्रद्धालु दर्शन करें, इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
गणेश जोशी मामले में त्रिवेन्द्र रावत का बड़ा बयान, सीएम धामी को दिया गीता का ज्ञान