Gaurikund Kedarnath Walking Route: उत्तराखंड में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से प्रदेश में कई घटनाएं घटित हुई हैं। प्रदेश में केदारनाथ पैदल मार्ग पर पिछले माह अतिवृष्टि और बादल फटने से आई आपदा के बाद गुरुवार को मलबे से तीन और शव मिले हैं।
गुरुवार को लिंचोली में पैदल मार्ग से मलबा हटाने के दौरान मजदूरों को कुछ शव दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। मलबे में दबे शवों को निकालने के लिए एसआईटी प्रेम सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद तीनों शवों को निकाला गया।
शवों के पास मिले आधार और एटीएम कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान सुमित शुक्ला, कृष्ण पटेल और लाल बहादुर पटेल के रुप में की गई। आज जिन लोगों के शव मिले उनमें सुमित शुक्ला (21) गाजियाबाद का निवासी था, जबकि दो अन्य के बारे में पता किया जा रहा है, कि वह कहां के निवासी थे।
31 जुलाई की रात केदारनाथ के पैदल रास्ते में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। लिंचोली पड़ाव में भी भूस्खलन होने से उसके मलबे में लोग दब गए थे। बादल फटने की वजह से केदारनाथ मार्ग पर काफी नुकसान हुआ है। कई रास्ते टूट गए, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगह-जगह फंस गए थे।
यात्रियों को बाहर निकालने के लिए कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था। इस आपदा में वहां करीब 15 हजार तीर्थयात्री फंस गए थे, जिनका हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया।
Hindenburg Report मामले में 22 अगस्त को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन