Nepali Citizens Dies in Rudraprayag : रुद्रप्रयाग जिले में देर रात मलबे में फंसे सभी 4 लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल ने सभी के शव को बरामद कर लिया है। सभी नेपाल के रहने वाले थे। ये सभी खाट गदेरा के पास देर रात मलबे में फंस गए थे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दी जानकारी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गुरुवार की देर रात 1 बजकर 20 मिनट पर फांटा हेलीपैड के नजदीक खाट गदेरा के पास मलबे में 4 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। इस पर बचाव दल को मौके पर भेजा गया। बचाव दल ने सभी लोगों को मृत पाया।
नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मरने वाले सभी लोग नेपाली नागरिक हैं। उनके शवों को डीडीआरएफ की टीम रुद्रप्रयाग ला रही है।
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे मलबे के कारण ब्लॉक
भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग, छिनका,गुलाबकोटी, पागलनाला और कंचनला (बद्रीनाथ) के पास मलबे के कारण ब्लॉक है। चमोली पुलिस ने यह जानकारी दी है।
तुंगनाथ घाटी में आफत की बारिश, खतरे में उषाड़ा गांव के 61 परिवार