Expensive Food in Kedarnath: चारधाम यात्रा की शुरूवात 10 मई से हो गई है। केदारनाथ धाम पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट हो रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दे रही है। सीएम धामी स्वयं चारधाम यात्रा को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं और व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं। कई जगहों पर भीड़ होने की वजह से जाम की भी स्थिति बन जा रही है। हालांकि प्रशासन यात्रा को सुगम बनाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
युवक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
चारधाम यात्रा के कई वीडियो वायरल हुए, अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक दिख रहा है जो केदारनाथ में खाने-पीने वाले चीजों का मूल्य शेयर कर रहा है। वह कई दुकानों पर जाता है और कई चीजों का प्राइस बताता है। वायरल वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ों पर इन सामानों की कीमत आसमान छू रही है। जिस सामान को आप 10 रूपये में लेते हैं, वह वहां 30 रूपये में बिक रही है।
युवक ने खाने वाले चीजों का बताया मूल्य
वीडियो में युवक ने केदारनाथ में चाय, कोल्डड्रिंक, प्रसाद, कॉफी, मैगी आदि का मूल्य बताया है। यहां 10 रूपये की चाय 30 में, 10 की कॉफी 50 रूपये में बिकती नजर आई। वहां मैगी की कीमत 70, डोसा 150 रूपये व 20 रूपये की बोतल वाली कोल्डड्रिंक 50 रूपये में बेची जा रही है। पानी की 20 रूपये की बोतल के लिए आपको 100 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
आखिर क्यों बढ़ी कीमत
युवक ने वीडियो में यह भी समझाने का प्रयास किया कि आखिर केदारनाथ की पहाड़ियों पर इन चीजों का दाम क्यों बढ़ जाता है। युवक ने कहा कि नीचे से ऊपर तक सामान लाने में मेहनत लगती है और जो लेबर यह कार्य करता है उसका भी चार्ज लगता है, इस वजह से इन वस्तुओं के दाम बढ़ाए जाते हैं।