Shri Kedarnath Dham: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर देश- विदेश से हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्य द्वार और पूर्व द्वार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के साथ खुद पूर्व द्वार पर मैनेजमेंट को उतर गए।
मुख्यमंत्री धामी ने भी दिए थे निर्देश
बता दें कि वीआईपी श्रद्धालुओं के चलते मुख्य लाइन में दर्शनों के लिए खड़े भक्तों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी विशेष प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दो दिन पूर्व यात्रा की समीक्षा के दौरान वीआईपी दर्शनों के चलते श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा शासन स्तर से सभी प्रदेशों में पत्र भेजकर चारधाम यात्रा खुलने के 15 दिनों तक वीआईपी दर्शन के लिए न आने की भी अपील की थी।
सुबह 7 बजे खुले केदारनाथ धाम के कपाट
इससे पहले, सुबह 7 बजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के बीच भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पत्नी गीता के साथ बाबा केदार के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगों की यात्रा मंगलमय हो।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खोले गए
भगवान श्री केदारनाथ धाम के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खोल दिए गए हैं। गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर, जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 10 बजकर 29 मिनट पर खोले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
सीएम धामी ने दी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
सीएम धामी ने यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर कहा कि मां यमुना से मैं सभी तीर्थ यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। हमारी सरकार सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए संकल्पित है। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग और निर्देशों का पालन करें।