Rudraprayag Disaster Management Department: मानसून सीजन को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से केदारनाथ यात्रा और मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर एनएच लोनिवि, लोनिवि रुद्रप्रयाग, लोनिवि उखीमठ और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के साथ समन्वय स्थापित कर सड़कों की स्थिति को देखते हुए होमवर्क पूरा कर लिया गया है।
जनपद के राजमार्ग और ब्रांच सड़कों में जेसीबी मशीनों की तैनाती की गई है, जो मार्ग बंद होने पर उन्हें खोलने का काम करेंगी। इसके अलावा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, खाद्यान और विद्युत व्यवस्था को 24×7 सुचारू रखने के लिये जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील रुद्रप्रयाग जिले में मानसून को लेकर प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस को अलर्ट मोड पर रहना पड़ता है। विशेष तौर पर ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग और केदारनाथ राजमार्ग के साथ ही ब्रांच सड़कों को सुचारू रखने पर जिला प्रशासन नजर बनाये हुए है।
संकटमोचक बनी SDRF, चोपता-देवरिया ताल ट्रैक पर फंसे 4 युवाओं का किया रेस्क्यू
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए राजमार्गों व लिंक मार्गों पर जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है। हाईवे और ब्रांच सड़कों के बंद होने की स्थिति में शीघ्र जेसीबी की मदद से सड़क खोल दी जाएगी। आपदा कंट्रोल रूम के साथ ही तहसीलों में कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। इसके अलावा, सभी विभागों को 24 घंटे नजर बनाने को कहा गया है।
Char Dham Yatra: ‘आस्था पथ’ की छांव यात्रियों को दे रही सहारा