रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। 30 दिनों की केदारनाथ यात्रा ने इस बार नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं का आंकड़ा साढ़े सात लाख पार हो गया है। अभी तक कुल 766818 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
धाम में प्रतिदिन 18000 से अधिक यात्रियों का पहुंचना जारी है। दर्शनों में लगे श्रद्धालुओं का जोश बम बम भोले के जयकारों के साथ और बढ़ जाता है। वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के बीमार व स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें प्रशासन द्वारा उपचार कर रेस्क्यू किया जा रहा है। साथ ही आपात स्थिति को देखते हुए बीमार श्रद्धालुओं को रेफर भी किया जा रहा है।
केदारपुरी में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जब नोएडा से केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंची नीतू सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला का रेस्क्यू कर उनका अस्पताल में उपचार करवाया। डॉक्टरों द्वारा ऑक्सीजन की कमी बताए जाने पर उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई। इसके साथ ही तुरंत हेली के माध्यम से उपचार हेतु फाटा भेजा गया।
एसडीआरएफ एसआई केदारनाथ संतोष रावत ने बताया कि अधिकतर श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत की समस्या देखने को मिलती हैं, जिन्हें मौके पर ऑक्सीजन दिया जाता है साथ ही अत्यधिक गंभीर स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू कर रेफर किया जाता है।