Kedarnath Yatra Route: रुद्रप्रयाग जिले में 31 जुलाई को आई अतिवृष्टि के बाद प्रशासन ने तेज गति से केदारनाथ यात्रा मार्गों को सुचारू करने में जुटा हुआ है। अधिकांश मार्गों को दुरुस्त कर लिया गया है। घोड़े-खच्चरों की भी आवाजाही शुरू हो गई है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKMC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से केदारनाथ पैदल और मोटर मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन अब अधिकांश रास्तों को दुरुस्त कर लिया गया है। जो भी यात्री यात्रा पर जाना चाहें, जा सकते हैं।
15 सितंबर के बाद सुचारू होगी यात्रा
बीकेटीसी अध्यक्ष का कहना था कि वर्तमान में मानसून के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आती है, लेकिन 15 सितंबर के बाद से यात्रा पुनः सुचारू हो जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार और मंदिर समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
केदारनाथ धाम के नाम का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा, CM धामी की दो टूक
300 कर्मचारियों की हुई तैनाती
आपदा प्रबंधक सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग को अधिकांश जगहों पर दुरुस्त कर लिया गया है। हर दिन 150 से 200 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 300 कर्मचारियों की केदारनाथ मार्ग में तैनाती की गई है, जो मार्गो को खोलने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू, पहुंचाई गई राशन सामग्री