Kedarnath Rescue Operations: केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों के रेस्क्यू का कार्य जारी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2024 की रात्रि को केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण काफी स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण उनके परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, इनमें से रेस्क्यू के उपरान्त काफी लोगों का उनके परिजनों से सम्पर्क कराया गया है और अधिकांश लोग अपने घर सकुशल पहुंच भी गए हैं।
भ्रामक सूचनाओं से बचें (Kedarnath Rescue Operations)
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कतिपय माध्यमों से ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं “कि इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या में लोग लापता हैं”। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना पुलिस के पास है, लगभग सभी अपने घरों को पहुंच गए हैं। किसी भी तरह से अगर कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें। अगर आपका परिजनों से सम्पर्क नहीं हो रहा है तो पुलिस से जरूर सम्पर्क करें। एसपी ने कहा कि परिवार जनों से सम्पर्क न हो पाने का कारण नेटवर्क की समस्या है। मौसम खराब होने की वजह से नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें।
Uttarakhand Weather: प्रदेश में जारी है बारिश का सिलसिला, येलो अलर्ट जारी
जिला पुलिस व जिला प्रशासन के स्तर से जारी हेल्पलाइन नम्बर का विवरण
01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 8958757335, 8078687829, 7579104738