Kedarnath By Election: उत्तराखंड में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जिले को 27 सेक्टर और 2 जोन में बांटा गया है।
सुरक्षा और चेकिंग के लिए वहां पर 8 एफएसटी और 10 एसएसटी का गठन किया गया है। नोडल अफसर एडीजी एपी अंशुमान ने रुद्रप्रयाग पुलिस के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में समीक्षा की। उन्होंने जिला पुलिस को बॉर्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग और पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में रुद्रप्रयाग पुलिस ने यह जानकारी दी कि अब तक 210 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि 95 फीसदी लाईसेंसी शस्त्रों को अब तक जमा कराया जा चुका है। एडीजी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 162 मतदान केंद्र और 173 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
हर की पौड़ी में मुस्लिम विधायकों के आमंत्रण पर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध