Kedarnath By Election 2024: भारतीय जनता पार्टी को बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। अब केदारनाथ सीट पर भी उपचुनाव होना है। यहां जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने एक खास रणनीति तैयार की है। उसने अब मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है।
बीजेपी की रणनीति के तहत अब केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा तीन दिन तक विधानसभा क्षेत्रो में रहेंगे और व्यापारियों की समस्याएं सुनेंगे। वही, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रेखा आर्य जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसके साथ ही, इस महीने तीन और कैबिनेट मंत्री क्षेत्र में आएंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
केदारनाथ सीट पर उपचुनाव 9 जनवरी से पहले होने हैं। हालांकि, राज्य में उस समय भीषण ठंडी और बर्फबारी होने के चलते मतदान नवंबर या दिसंबर के महीने में कराए जाने की संभावना है।
केदारनाथ सीट पर क्यों हो रहा उपचुनाव?
केदारनाथ सीट पर उपचुनाव बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन की वजह से हो रहा है। ऐसे में यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। वह किसी भी हाल में यह सीट जीतना चाहती है। यही वजह है कि उसने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है।
किसे मिलेगा टिकट?
बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का एलान अभी नहीं किया है, लेकिन कई नेता टिकट पाने की रेस में शामिल हैं। इनमें पूर्व विधायक व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, कुलदीप रावत, दिनेश उनियाल और ऐश्वर्या रावत शामिल हैं।