Heavy Rain in Rudraprayag: रुद्रप्रयाग में गुरुवार रात बारिश आफत बनकर बरसी। बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर स्थित सुरंग का ऊपरी हिस्सा ढह गया और सुरंग के बीच में एक बड़ा छेद हो गया। इससे, इस मार्ग से केदारनाथ धाम जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। यात्री बाईपास मोटरमार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। हालांकि, सुरंग को खोलने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यह सुरंग 50 मीटर लंबी है।
Heavy Rain in Rudraprayag: अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा
वहीं, दूसरी ओर रात को हुई बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। बद्रीनाथ क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है। घाट जलमग्न हो चुके हैं। बेलनी पुल के नीचे शिव मूर्ति डूब गई है। आवासीय घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। उफान पर बह रही नदी में कूड़ा कचरा और बड़े-बड़े पेड़ बहकर आ रहे हैं।
रुद्रप्रयाग में उफान पर अलकनंदा नदी, शिव मूर्ति तक पहुंचा पानी
Heavy Rain in Rudraprayag: नदी किनारे रहने वाले रहें अलर्ट
सभासद सुरेंद्र रावत ने कहा कि केदारघाटी के साथ केदारनाथ धाम को जोड़ने वाली संगम स्थित सुरंग बंद हो चुकी है। यहां पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से सुरंग में बड़ा छेद हो गया। इससे आवाजाही बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसलिए नदी किनारे बसे लोगों से अलर्ट रहने को कहा जा रहा है।