Helicopter Emergency Landing Rudraprayag: रुद्रप्रयाग में पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर सिरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम आ रहे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर को कुछ तकनीकी समस्या के कारण सुबह करीब 7 बजकर 5 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। यह लैंडिंग केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले हुई। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री सवाल थे।
हेलीकॉप्टर से सवार सभी यात्री सुरक्षित
पायटल कल्पेश ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं l हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह रूडर का खराब होना बताया जा रहा है।
Garhwal Mandal Commissioner VS Pandey tells ANI, "This helicopter made 2 rounds. In the 3rd round, its blades suddenly malfunctioned & due to the pilot's presence of mind, the helicopter landed safely and a major accident was averted. UKADA will conduct a technical investigation"
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2024
घटना की होगी जांच
गढ़वाल मंडल के आयुक्त वीएस पांडे ने एएनआई को बताया कि इस हेलीकॉप्टर ने 2 चक्कर लगाए। तीसरे चक्कर में, इसके ब्लेड अचानक खराब हो गए और पायलट की सूझबूझ के कारण हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गया और एक बड़ा हादसा टल गया। यूकेएडीए घटना की तकनीकी जांच करेगा।
#WATCH | Uttarakhand | A helicopter carrying six pilgrims landed away from the helipad in Kedarnath Dham due to a problem in its rotor, today. All 6 passengers are safe.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2024
( Video source: Base Camp Kedarnath) pic.twitter.com/azcYuzYRPI
यह भी पढ़ें:
चमत्कार! केदारनाथ धाम में गहरी खाई में गिरी बच्ची, सुरक्षित निकली बाहर
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने क्या कहा?
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम से थोड़ी दूरी पर तकनीकी खराबी के कारण इसकी आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसमें 6 यात्री और एक पायलट सवार थे। ये सभी सुरक्षित हैं।
#WATCH | District Disaster Management Officer, Rudraprayag, Nandan Singh Rajwar says, "…At a short distance from Dham, it had to make an emergency landing due to a technical fault. There were 6 passengers and a pilot on board. All of them are safe." https://t.co/AGgzPBOjk5 pic.twitter.com/GyrDXdGk4d
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2024
10 मई को खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट
बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हुई है। इसके तहत श्रद्धालु केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करते हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले गए थे। बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अभी तक 3,40,123 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। यात्रा के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रियों को चारधाम के दर्शन नहीं करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
केदारनाथ धाम में लाखों के आईफोन चोरी, सोना-चांदी और नगदी भी गायब