Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के नाम का गलत इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। कैबिनेट में इससे संबंधित प्रस्ताव लाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यह बात कही।
सीएम धामी ने कहा कि अब कोई भी केदारनाथ धाम के नाम का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा। कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया है और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि कोई भी केदारनाथ धाम या किसी अन्य धाम के नाम का दुरुपयोग नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिल्ली में जो मंदिर बन रहा है, उसको बनाने वालों से कहा गया है कि वे केदारनाथ धाम नाम का इस्तेमाल न करें। किसी अन्य नाम पर मंदिर का निर्माण करें।
‘आपका काम तो अब शुरू हुआ है’, UPSC में चयनित उम्मीदवारों से बोले CM धामी
दरअसल, सीएम धामी रुद्रप्रयाग में आयोजित जनमिलन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब मौसम की वजह से मुझे बीच रास्ते से वापस आना पड़ा। मैं बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं कि वे राज्य और यहां के लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे छोटे से राज्य से 4 खिलाड़ियों का पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग करना हमारे लिए गौरव की बात है। खिलाड़ियों के लिए हम नई खेल नीति लेकर आए हैं। खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का प्रारंभ किया गया है। इस योजना में 14 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति और हर साल 10 हजार रुपये खेल उपकरण खरीदने के लिए दिए जाएंगे।
सीएम धामी ने किए बड़े एलान
- नगर पंचायत अगस्त्य मुनि को नगर पालिका बनाया जाएगा।
- गुप्त काशी पीएससी को सीएचसी बनाया जाएगा
- महर्षि अगस्त मुनि के मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
विधानसभा सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट, पढ़ें धामी कैबिनेट के अन्य फैसले