Kedarnath Dham: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा आज से शुरू हो गई। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। केदारनाथ के साथ ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोल दिए गए। गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे। वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे।
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर पर हुई पुष्पवर्षा
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
सीएम धामी ने पत्नी के साथ किए बाबा केदारनाथ के दर्शन
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के ‘हर-हर महादेव’ की गूंज के साथ पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गए हैं। मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहे।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर क्या बोले सीएम धामी?
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित श्री केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने पर सीएम धामी ने कहा कि मैं सभी भक्तों का स्वागत करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी की यात्रा मंगलमय हो और आपकी मनोकामनाएं पूरी हों। आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है।
सीएम धामी ने की खास अपील
चारधाम यात्रा के मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा चारधाम आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
छह महीने तक चलेगी चारधाम यात्रा
बता दें कि चारधाम यात्रा छह महीने तक चलेगी। इस यात्रा का स्थानीय लोगों को भी बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। यही वजह है कि चारधाम यात्रा को गढ़वाल मंडल की आर्थिकी का रीढ़ भी माना जाता है।