Sonprayag Mandakini River: सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर आर्मी द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए बनाया गया अस्थाई पुल तेज पानी में बह गया है। मंगलवार रात्रि को तेज बारिश की वजह से मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई और यह स्थाई पुल बह गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि 210 लोगों का पैदल मार्ग रेस्क्यू किया जा रहा है, लेकिन पुल बहने से अब समस्या खड़ी हो गई है।
केदारनाथ धाम में लगातार मौसम खराब है। विजिबिलिटी सही न होने की वजह से हेली सेवाओं से अब तक रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका है। वहीं, विपरीत परिस्थितियों के बीच पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान जारी है।
तेज बारिश में बही पुलिया(Sonprayag Mandakini River)
सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाए गए पैदल पुल का निर्माण पूरा होने से भी रेस्क्यू एवं राहत कार्यों में काफी राहत मिली थी, लेकिन आज यह पुलिया बह गई। पीडब्ल्यूडी टीम की निगरानी में पैदल यात्रा मार्गों का निर्माण शुरु किया जा रहा है।
रेस्क्यू अभियान जारी
श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर उत्तराखंड पुलिस व SDRF द्वारा लगातार रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गौरीकुंड से 150 व लिनचोली से 60 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को पहाड़ी मार्ग से पैदल सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है।