Rudraprayag News BKTC CEO: बद्री-केदार मंदिर समिति (BKTC) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल केदारनाथ धाम में रहकर यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। वे वेशभूषा बदलकर तीर्थयात्रियों के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। इससे पहले, बीकेटीसी के सीईओ वेशभूषा बदलकर बदरीनाथ यात्रा का भी निरीक्षण कर चुके हैं।
बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे केदारनाथ धाम
मालूम हो कि इस समय बड़ी संख्या में भक्त बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे हैं। उन्हें किसी तरह की समस्या से ना जूझना पड़े, इसको लेकर BKTC के सीईओ वेशभूषा बदलकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। वे तीर्थयात्रियों के बीच जाकर यात्रा के दौरान हुई दिक्कतों के साथ मंदिर समिति और प्रशासन के प्रति तीर्थयात्रियों के विचार जान रहे हैं। सीईओ अपनी पहचान छिपाकर बिना तीर्थयात्रियों की तरह लाइन में लगकर मंदिर दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं।
वेश बदलकर तीर्थयात्रियों के बीच पहुंच रहे BKTC के सीईओ
BKTC के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ के मुताबिक, केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्राओं की हरसंभव मदद की जा रही है। यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने सीईओ विजय थपलियाल वेशभूषा बदलकर यात्रियों के बीच पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, CEO ने मंदिर समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने PWD द्वारा बनाये जा रहे मंदिर समिति के डीएसडी भवन का निरीक्षण किया। इस भवन को BKTC को हस्तांतरित किया जाना है।
हरीश गौड़ के मुताबिक, रॉवल निवास, भोग मंडी और भंडार कक्ष को BKTC विशेष पूजा काउंटर के पास अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर समिति ने कार्य शुरू कर दिया है।
सीईओ से मिला तीर्थ पुरोहितों का प्रतिनिधि मंडल
शनिवार को वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों का प्रतिनिधि मंडल बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से मिला और मंदिर समिति द्वारा केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने तीर्थयात्रियों के लिए सरल और सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर धन्यवाद दिया।