Villager Attacked Gram Pradhan: पौड़ी जनपद के सबदरखाल क्षेत्र के पलोटा गांव के ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह पर गांव के ही एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ग्राम प्रधान के सिर और पैर में चोट लग गई है।
वहीं ग्राम प्रधान की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने हमलावर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम प्रधान धीरेंद्र ने बताया की गांव के ही एक व्यक्ति ने उन पर हथौड़ी से अचानक हमला कर दिया। हमले में घायल ग्राम प्रधान को ग्रामीण उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाए, जहां घायल प्रधान का उपचार चल रहा है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है।
नायब तहसीलदार संजय नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान धीरेंद्र सिंह पंवार सुबह गांव में किसी काम से निकले थे। तभी एक ग्रामीण ने उन पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में प्रधान के सिर व पैर पर गंभीर चोटें आई हैं।
जब ग्रामीणों ने देखा कि प्रधान पर एक ग्रामीण ने हमला कर दिया है तो वह बीच बचाव करने आए, तब जाकर मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने घायल प्रधान को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
क्षेत्र की राजस्व उपनिरीक्षक श्वेता सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर आरोपी सुधीर सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है।
युवक से बदसलूकी मामले को लेकर एसएसपी गंभीर, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर