उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण (Ritu Khanduri Bhushan) ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर और चिकित्सकीय उपकरण बांटे। झंडीचौड़ भाबर क्षेत्र में स्थित श्री आदि शंकरा विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में खंडूरी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच आकर एक अलग ही आनंद का भाव मन में आता है।
दिव्यांगों का विकास करना ही असली सेवा: Ritu Khanduri
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को स्वावलंबी बनाकर विकास करना ही असली सेवा है। उन्होंने कहा कि अगर इन बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर व स्वावलंबी बनाकर इनका विकास किया जाए तो ये बच्चे समाज में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।
कौन हैं Ritu Khanduri?
बता दें कि ऋतु खंडूरी पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी हैं। उनका जन्म 1965 को एक फौजी परिवार में हुआ था। उन्होंने मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन और राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उनके पति राजेश भूषण बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
रुद्रपुर में स्कूल बस ने छह महिलाओं को कुचला, एक की मौत
पिता की हार का लिया बदला
ऋतु खंडूरी ने 2017 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर यमकेश्वर सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इसके बाद उन्हें कोटद्वार से चुनावी मैदान में उतारा गया। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह नेगी को तीन हजार से ज्यादा वोटों से हराया। नेगी ने उनके पिता बीसी खंडूरी को 2012 में हराया था। इस तरह से उन्होंने अपने पिता की हार का बदला ले लिया। वह प्रदेश की पहली महिला स्पीकर हैं।